news-details

बेरोजगार युवाओं को अब विदेश में मिलेगी नौकरी, प्रशिक्षण का खर्च उठाएगी सरकार, मिलेंगे दो लाख रुपये

भोपाल : राज्य कैबिनेट ने पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने की योजना में अहम बदलावों को मंजूरी दी है। अब यह योजना ‘अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार नियोजन योजना–2026’ के नाम से लागू होगी।

इसके तहत जापान के साथ-साथ अब दूसरे देशों में भी युवाओं को नौकरी के मौके मिलेंगे। सरकार हर साल करीब 600 युवाओं को विदेश भेजेगी। योजना में बेटियों के लिए 35 प्रतिशत और दिव्यांगजनों के लिए 6 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण का खर्च सरकार उठाएगी और प्रति युवा दो लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा कुल 12 महीने के प्रशिक्षण में स्किल्स के साथ विदेशी भाषा भी सिखाई जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें