news-details

सरायपाली नगरपालिका के अस्थायी कैशियर अशोक सामंतराय द्वारा 36 लाख रुपये की कि गई वित्तीय गबन

सरायपाली नगर पालिका पालिका में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु सामान्य सभा की बैठक पालिका प्रशासन द्वारा आहूत की गई थी जिसमें पार्षद गण नगर पालिका अध्यक्ष तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे सामान्य सभा की बैठक में मुख्यमंत्री कोष से शहर के विकास के लिए 10000000 रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों को स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई, जमीन हस्तांतरण के प्रकरणों में एक प्रकरण में आपत्ति के कारण रोक एवं बाकी प्रकरणों को स्वीकृति दी गई

नगर पालिका की बैठक में नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना द्वारा लिखित में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से नगर पालिका कर्मचारी अस्थाई कैशियर अशोक सामंतराय द्वारा वित्तीय अनियमितता के मामले में नगर पालिका प्रशासन एवं अध्यक्ष द्वारा जानकारी छुपाए जाने की बात को रखा गया जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सामान्य सभा के सदस्यों को बताया गया कि 35.96 लाख रुपए वित्तीय अनियमितता ऑडिट के दौरान वृत्त के पद पर आसीन तथा अस्थाई नगर पालिका के कैशियर के कैशियर अशोक सामंतराय द्वारा की गई है जिसके बाद कार्यवाही करते हुए अशोक सामंतराय से 35. 96 लाख रुपए की राशि रिकवर की गई गई रिकवर की गई गई तथा अशोक सामंतराय को निलंबित किया गया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष द्वारा दोषी कर्मचारी के ऊपर पालिका प्रशासन एवं अध्यक्ष द्वारा एफआईआर ना कराने कराने को लेकर सवाल खड़े किए गए पार्षद रैना ने कहा की शासकीय राशि में गबन का मामला है एफआईआर होनी चाहिए थी एफआईआर ना करा कर पालिका के सत्ता में बैठे लोग तथा अधिकारी दोषी व्यक्ति को बचा रहे हैं यह पूरा मामला आपसी सांठगांठ का है एक कर्मचारी जो भृत्य के पद पर है उसको नगर पालिका का कैशियर बना दिया गया अब उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है

पार्षद रैना ने नगर पालिका अध्यक्ष के ड्राइवर को पालिका से पेलेसमेन्ट कर्मचारी के रूप में तनख्वाह दिए जाने का भी विरोध किया और जवाब माँगा जिसमे उन्हें कोई जवाब अध्यक्ष एवम अधिकारियों से नही मिला, पार्षद रैना द्वारा साफ सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था एवं वार्ड क्रमांक 8 में दोनों वक्त न दिए जाने का मुद्दा भी उठाया गया.

सामान्य सभा की बैठक खत्म होने के पश्चात अंतिम बैठक को यादगार बनाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा सभी पार्षदों एवं अध्यक्ष की सामूहिक फोटो हेतु फोटोग्राफर बुलाया गया था कार्यकाल की अंतिम बैठक खत्म होने के बाद सभी पार्षदों अध्यक्ष ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी ..!

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती पटेल नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशीला पटेल पार्षद 1 डोलामनी मिरी 2 राजकुमार नेताम 3 बंसी चंद्रा 4 अलादिनी यादव 6 गालिब हुसैन 7 सीता सथपति 8 हरदीप सिंह रैना 9 हेमन्त प्रधान 10 घासीराम अग्रवाल 12 विकास सिंह 14 चन्द्रमणि भोई 15 मेहतरीन बाई उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी प्रतिपक्ष के नेता हरदीपसिंह रैना ने दी।




अन्य सम्बंधित खबरें