news-details

स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद बिकेंगे सिरपुर में

पर्यटक सिरपुर के पुरातात्विक स्थलों के अलावा स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए देशी सामग्री का भी ले सकेंगे आनंद

महासमुंद, 13 दिसम्बर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के समन्वय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्थल सिरपुर दर्शन के लिए आए दर्शनार्थियों को वहां के दार्शनिक स्थलों के अलावा पतंगबाजी की सुविधा जय सुरंग महिला स्व सहायता समूह सिरपुर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लिए जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह सिरपुर द्वारा स्टॅाल लगाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गेड़ी चढ़ने का आनंद दर्शनार्थी ले सकते है। इसके लिए जय मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह सिरपुर द्वारा गेड़ी रखा जाएगा। दर्शनार्थी अपने वाहनां के अलावा बैलगाड़ी पर भी सिरपुर दर्शन कर सकते है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहां द्वारा विभिन्न उत्पाद में सिरपुर हमर विरासत का मोनो लगा की-रिंग, कैप, टी-शर्ट, बैंच, गमछा सहित अन्य सामग्री पर्यटकों को बेचने की योजना तैयार की जाएगी। सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अमित कुमार हालदार ने बताया कि यह सुविधा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को उपलब्ध रहेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें