news-details

रबी सीजन में जिले के किसान सीड ड्रिल के माध्यम से कर रहे हैं दलहन तिलहन की खेती

महासमुंद 14 दिसम्बर 2019/कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन (रबी) फसल में दलहन, तिलहन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले के किसानों को गेहूँ, चना, सरसों, मक्का इत्यादि बीजों का वितरण विभाग द्वारा किया गया है।    

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा गौठान ग्रामों में रबी सीजन में धान का फसल को कम कर तथा दलहन तिलहन तथा गेहूँ, चना, सरसों, मक्का फसलों का रकबा बढ़ रहा है। इसी तारतम्य में मॉडल गौठान ग्राम बम्हनी के कृषक श्री मन्नू साहू , श्री गणेश साहू, श्री मंतराम साहू , श्री जवाहर साहू द्वारा अपने खेतों में सीड ड्रिल के माध्यम से गेहूँ बोने का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी किसानों को रबी सीजन में दलहन, तिलहन फसल लेने की जानकारी देते है।




अन्य सम्बंधित खबरें