news-details

जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा

बलौदाबाजार, 6 फरवरी 2020/ जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के दूसरे चरण के परिणामों की घोषणा आज यहां जिला कार्यालय में की गई। दूसरे चरण के अंतर्गत चार विकासखण्डों के 14 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र आते हैं। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत में निर्धारित जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 22 हैं। प्रथम चरण में कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा 31 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा की जा चुकी है। जिला पंचायत के सीईओ एवं सहायक रिटर्निंग अफसर श्री आशुतोष पाण्डेय एवं अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने आज सारणीयन में प्रत्येक प्रत्याशी को मिले मतों की कुल संख्या की जानकारी दी और विजेता प्रत्याशी की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देवहारी एवं डिप्टी कलेक्टर एवं एआरओ श्री मिथलेश डोण्डे सहित प्रत्याशी एवं उनके समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला पंचायत सदस्यों के लिए आज घोषित परिणामों के अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक-1 से रमेश कुमार सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक-2 से रेणुका यदु, क्षेत्र क्रमांक-3 से अदिति बघमार, क्षेत्र क्रमांक-4 से कविता अनंत, क्षेत्र क्रमांक-5 से सरिता ठाकुर, क्षेत्र क्रमांक-6 से भागमती धु्रव, क्षेत्र क्रमांक-7 से राकेश कुमार वर्मा, क्षेत्र क्रमांक-8 से धनेश्वरी यादव, क्षेत्र क्रमांक-9 से कुशल राम वर्मा, क्षेत्र क्रमांक-10 से परमेश्वर यदु, क्षेत्र क्रमांक-11 से भुनेश्वरी वर्मा, क्षेत्र क्रमांक-12 से भारती साहू, क्षेत्र क्रमांक-13 से सुमित्रा घृतलहरे और क्षेत्र क्रमांक-14 से खुशबू बंजारे विजयी घोषित किये गये हैं। इसके पहले 31 जनवरी को घोषित किये गये परिणामों में क्षेत्र क्रमांक-15 से नवीन मिश्रा, क्षेत्र क्रमांक-16 से शेख अलीमुद्दीन, क्षेत्र क्रमांक-17 से सनतकुमारी बरिहा, क्षेत्र क्रमांक-18 स गोरेलाल साहू, क्षेत्र क्रमांक-19 से भूपेन्द्र कुमार साहू, क्षेत्र क्रमांक-20 से सरिता भारती, क्षेत्र क्रमांक-21 से कविता लहरे और क्षेत्र क्रमांक-22 से ईश्वर सिंह सिदार ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में विजयी घोषित किये गये हैं।

सूची देखें





अन्य सम्बंधित खबरें