news

जवाहर उत्कर्ष योजना के अंतर्गत कक्षा 6वीं और 9 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 20 फरवरी तक

बलौदाबाजार, 7 फरवरी 2020/जवाहर उत्कर्ष योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी दाखिला के लिये पात्र हैं। चयन लिखित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन अपने स्कूल के प्रधान पाठक के पास जमा कराना होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय में 7 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राधेश्याम भोई ने बताया कि योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों को बड़े शहरों में स्थित प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाता है। वहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में आईआईटी, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। राज्य स्तर पर कक्षा छठवीं में 2 सौ बच्चों का चयन किया जायेगा। बलौदाबाजार जिले को 5 विद्यार्थी के चयन का लक्ष्य मिला है। इनमें एक विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से और 4 विद्यार्थी अनुसूचित जाति वर्ग से होंगे। इसी प्रकार कक्षा नवमीं में राज्य स्तर पर 50 सीटें निर्धारित हैं। इनमें इनमें 20 सीट अनुसूचित जाति एवं 30 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची के आधार पर बच्चों का चयन किया जायेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें