news-details

स्पोर्टस स्टेडियम एवं जिम का प्रबंधन महिलाओं के हाथों में

बलौदाबाजार, 7 फरवरी 2020/बलौदा बाजार नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित जिला मुख्यालय में स्थित एकमात्र जिला क्रीड़ा एवं जिम्नेजियम परिसर के रखरखाव व सदस्यता संबंधी जिम्मेवारी जिले के हरि ओम महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है। जिला प्रशासन के द्वारा स्टेडियम परिसर की पूरी साफ- सफाई, रखरखाव तथा अन्य व्यवस्था समूह की महिलाएं संभालेंगी। ये महिलाएं रोज सुबह 5बजे से 10बजे तक तथा शाम को 4बजे से 10बजे तक परिसर में सभी तरह की व्यवस्था देखेंगी। परिसर के सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क भी संशोधित किया गया है। अब नागरिक एवं अधिकारी वर्ग से 5 सौ रूपये प्रतिमाह तथा विद्यार्थी वर्ग से 200 प्रति माह सदस्यता शुल्क लिया जाएगा। प्राप्त राशि से ही रखरखाव, आवश्यक ट्रेनर तथा अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। जैसा की विदित है यह परिसर जिले का एकमात्र सर्व सुविधा युक्त खेल एवं जिम्नेजियम परिसर है, जिसमें विभिन्न तरह के खेल जैसे - वॉलीबॉल, क्रिकेट, हॉकी, लॉन टेनिस के आउटडोर मैदान हैं। साथ ही इनडोर बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स और जिम की पूरी व्यवस्था है। वर्तमान में जिम हेतु प्रशिक्षक की व्यवस्था भी की जा रही है। आने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय विभिन्न खेलों के समर कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें