news-details

कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का लगाने पर दिया गया जोर

महासमुन्द 11 फरवरी 2020/महासमुन्द जिले को धान के बदले मक्का फसल का क्षेत्र विस्तार के लिए संचालनालय कृषि द्वारा एक हजार हेक्टेयर का लक्ष्य एवं कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक विकासखंड पांच सौ हेक्टेयर के मान से कुल दो हजार पांच सौ हेक्टेयर करने का लक्ष्य जिले के पांचो विकासखंड में करने के निर्देश दिए है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एस.आर.डोंगरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्का फसल का उत्पाद नाकोफ संस्था के माध्यम से 1760 रूपए प्रति कि्ंवटल की दर से खरीदी की जाएगी। इस संबंध में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें अद्यतन प्रगति विकासखंड महासमुंद में मक्का 120 हेक्टेयर, बागबाहरा में 70 हेक्टेयर, पिथौरा में 248 हेक्टेयर, बसना में 170 हेक्टेयर एवं सरायपाली में 112 हेक्टेयर इस तरह कुल 720 हेक्टेयर की पूर्ति की गई है। शेष लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए कलेक्टर श्री जैन द्वारा इस सप्ताह में शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए है। जिन विकासखंड के अधिकारियों द्वारा लक्ष्य पूर्ति नही करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिले में दलहन का लक्ष्य 8050 हेक्टेयर के विरूद्ध 3927 हेक्टेयर की जा चुकी है। इसी प्रकार तिलहन का लक्ष्य 4400 हेक्टेयर के विरूद्ध 2289 हेक्टेयर में पूर्ति की जा चुकी है। शेष दलहन, तिलहन की पूर्ति इस माह में पूरा करने एवं क्षेत्र में कृषि अधिकारियों को नियमित फील्ड-विजिट करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर कृषि विभाग के मैदानी अमले उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें