news-details

फाइलेरिया और लैप्रोसी कार्यक्रमों में होगा जमीनी स्तर पर काम

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दो बड़े कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्लान तैयार

एक ओर लैप्रोसी दूर करने के लिये घर-घर दी दस्तक जाएगी  वहीं दूसरी ओर फाइलेरिया पर नियंत्रण कसने चलाया जायेगा सामुहिक दवा सेवन अभियान

महासमुन्द 11 फरवरी 2020/लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने की ओर अग्रसर जिले में फरवरी माह में जम कर काम दिखेगा। दरअसल शासन स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में दो बड़े कार्यक्रमों में क्रमशः राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम और चर्म रोग उपचार अभियान अंर्तगत आगामी कार्य योजना तय की गई है। इस संबंध में मंगलवार 11 फरवरी को कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में ठोस निर्णय लिये गये। इस दौरान डब्लूएसओ राज्य सलाहकार डॉ सरोज जामिल ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये मरीजों की स्थिति और आंकड़े सहित आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसके अनुसार राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंर्तगत दिनांक 24 फरवारी से 26 फरवरी 2020 के मध्य मोप-अप राउंड की गतिविधियां संचालित की जायेंगीं और सामुहिक दवा सेवन गतिविधी में क्रमशः 02 वर्ष से अधिक गर्भवर्ती या बीमार के अतिरिक्त सभी आयु वर्ग के लोगों को दवा सेवन कराया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 01 से 19 वर्ष की आयु के शिशुओं एवं किशोर भी संबंधित दवा सेवन कर लाभन्वित होंगे।

वहीं दूसरी ओर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक 17 से 29 फरवरी 2020 तक राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चर्मरोग निदान एवं उपचार अभियान चलाया जाना तय किया गया है। जिसमें मितानिन एवं पुरूष स्वास्थ्यकार्यकर्ताओं का दल लोगों के घरों में जाकर सेवायें प्रदान करेगा। इस दौरान कुष्ट के संभावित एवं पीड़ित दोनों की तरह के प्रकरणों में स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेंगी। विभाग ने जनसामान्य से निशुल्क सुविधायों का लाभ लेने की अपील की गई है।

इस दौरान सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल, अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील चंद्रवंशी सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री ताम्रकार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ वीपी सिंह, जिला सलाहकार (शिशु स्वास्थ्य) डॉ मुकुंद राव सहित राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के जिला सलाहकार श्री एकेश्वर शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें