news-details

महासमुन्द : जिले में अब तक 83 हजार 427 बोरा धान जब्त, आज छह प्रकरण पर हुई कार्यवाही

महासमुन्द 11 फरवरी 2020/जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगरानी दलों की कार्रवाई में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 591 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसके अंतर्गत 83 हजार 427 बोरे धान 33 हजार 531.40 क्विंटल धान जब्त किया गया है।  

जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्रवाई में आज छह प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 1124 बोरे धान अर्थात 449.6 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई, उनमें  जयदेव पटेल से 142 कट्टा(53.80 क्विं.), रंजन प्रधान से 290 कट्टा (116 क्विं.), मुकेश पटेल से 72 कट्टा (28.80 क्विं), बाल्मिकी मेहेर से 185 कट्टा (74 क्विं), भूपेश प्रधान से 190 कट्टा (76 क्विं.) एवं सुनील चौधरी से 245 कट्टा (98 क्विं.) धान जब्त किया गया




अन्य सम्बंधित खबरें