news-details

जनगणना-2021 : जनगणना चार्ज अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

महासमुन्द 12 फरवरी 2020/भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण के अंतर्गत मकान सूचीकरण का कार्य 25 अप्रैल 2020 से 10 जून 2020 तक होना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के जनगणना चार्ज अधिकारियों को 11 एवं 12 फरवरी 2020 को दो दिनों का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।  

जनगणना निदेशालय के मास्टर ट्रेनर श्री हिरेन्द्र सिन्हा तथा जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने पावरपॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से चार्ज रजिस्टर, ग्राम एवं नगर रजिस्टर बनाना, मकान सूचीकरण ब्लॉक बनाना, एनपीआर अभिलेख का पृथक्करण करना, मोबाईल एप्प द्वारा मकान सूचीकरण करना, एनपीआर का अद्यतन करना, सुपरवाईजरी मैप बनाना, नजरी-नक्शा बनाना सहित अन्य कार्यो के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारीगण, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सीमा ठाकूर, सुश्री पुजा बंसल, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री मार्शल तिर्की, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारीगण उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें