news

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की समीखा बैठक लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहने के निर्देश

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान और आकांक्षी जिला संबंधी कम्पोनेंट के संबंध में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जिले को कृमि मुक्ति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि आकांक्षी जिला कम्पोनेंट के आधार पर जिले में अच्छे कार्य कर रैकिंग को बेहतरीन बनाने के लिए कार्य करें।

कलेक्टर ने जिले के सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र जैसे- टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, एनपीआर रजिस्टेशन, संस्थागत प्रसव, मलेरिया की जांच सहित सभी स्वास्थ्य सेवाऐं को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को आकांक्षी जिला के कम्पोनेंट की जानकारी प्रदान करने हेतु विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और बीपीएम प्रशिक्षण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में मेगा स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए भी डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि मरीजों का अपने स्तर पर स्क्रीनिंग कर प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फाईल भी तैयार करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उईके, सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, समस्त बीएमओ सहित बीपीएम उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें