news-details

उड़ीसा राज्य निर्मित महुआ शराब जप्त

कोमाखान पुलिस ने ग्राम देवरी में किचन रूम से महुआ शराब जप्त कर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि ग्राम देवरी का युवराज टण्‍डन अवैध रूप से उड़ीसा राज्य निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है. जिसपर पुलिस की टीम शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम देवरी रवाना हुआ मुखबीर के बताये अनुसार युवराज टण्डन के घर पहुंची. जहाँ कार्यवाही के दौरान आरोपी के मकान के किचन रूम के अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी के अंदर रखे 130 पाऊच जेब्रा छाप उड़ीसा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 6,500 रुपये रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपी युवराज टण्डन पिता हिरऊ टण्डन उम्र 40 वर्ष के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें