news-details

विद्युत ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर 61 लीटर आयल की चोरी.

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम टीपा में विद्युत ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर आयल चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है. छगराविविकं मर्यादित उपसंभाग सरायपाली के सहायक अभियंता तीजूराम ने पुलिस को बताया कि वितरण केंद्र सरायपाली (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम टीपा (देवलाखार) में कृषि कार्य के लिए 16 KVA का एक नग ट्रांसफार्मर लगा है.

बताया गया कि 11 फरवरी को ठेका कर्मचारी गोवर्धन भोई ने सूचित किया कि उक्त ट्रांसफार्मर जमीन में नीचे गिरा पड़ा है,  जिसे किसी ने तोड़फोड़ करके आयल चोरी कर लिया है, बताया गया कि  10 फरवरी को रात्रि में रामदुलार चौहान एवं उसके साथी निवासी बिजराभांठा के द्वारा यह चोरी की गई है. जिनके द्वरा  ग्राम टीपा स्थित ट्रांसफार्मर को चोरी की नियत से उखाड़ा गया एवं उसके अंदर रखे 61 लीटर आयल को चोरी कर लिए जिससे करीबन 48,639 रू. का क्षति हुआ. मामल में  पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 34, 379 एवं 427 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें