news

इंडियन पोस्टल बैंक शिविर 14 फरवरी को

बलौदाबाजार, 11 फरवरी 2020/ स्थानीय डाक विभाग द्वारा इंडियन पोस्टल पेमेन्ट बैंक के संबंध में जानकारी देने के लिए कल 14 फरवरी को जिला कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। पोस्ट मास्टर ने बताया कि शिविर में आईपीपीबी एप्प एवं इसके फायदे की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन एवं आधार नम्बर के जरिये तत्काल खाता खोल कर सुविधा का लाभ दिया जायेगा। आईपीपीबी खाता खोलकर डाकघर की बचज योजनाओं का आॅनलाईन भुगतान के माध्यम से एवं अन्य बैंकों से भी रकम आहरण एवं अंतरण संबंधी लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इंडियन पोस्टल बैंक योजना को जिले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अभी तक लगभग 17 हजार लोगों ने इसका एप्प डाऊनलोड कर लिये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर बलौदाबाजार में नये आधार एवं अपडेट संबंधी सभी सेवायें आम जनता के लिए शुरू हो चुकी हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें