news-details

लगभग 25 लाख के फ़र्जी आहरण के मामले में पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से हुई वसूली.

बसना तहसील के ग्राम लोहारीनडीपा में रहने वाले शिक्षक रुपानंद पटेल ने पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत जिला के कलेक्टर से किया था, शिकायत में रुपानंद पटेल ने करीब 25 लाख के फर्जीवाड़ा होने की बात कही, शिकायत कलेक्टर से 20 अगस्त 2019 को की गई थी.

शिकायत में रुपानंद पटेल ने बताया है कि सेनानिवृत के नाम पर एक कर्मचारी का दो बार तो एक कर्मचारी का तीन बार अवकाश नगदीकरण किया गया है. शिकायत में बताया गया है कि सरायपाली के तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी देव नारायण दीवान व लेखापाल एस.एन. शर्मा ने सदानंद पंडा के नाम से 3 बार राशि निकली है. जिसमे 4,47,456 रुपये 10 अक्टूबर 2017 को 5,43,480 11 रुपये 11 जनवरी 2019 को और 17 मई 2018 को 5,38,304 निकाले गए. जबकि रविशंकर तांडी के नाम से 2 बार राशि निकली गई है. जिसमे 4,33,862 रुपये 10 अक्टूबर 2017 को अथवा 5,17,504 रुपये 7 मार्च 2018 को निकाले गए है.इस प्रकार दो कर्मचारियों के नाम पर सेनानिवृत के लिए कुल 5 बार 24,80,606 रुपये निकाल लिए गए हैं.

वही इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी कुर्रे ने बताया की इस संबंध में जांच के बाद वसूली के लिए लिखा गया था, सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा टेजरी में रकम को जमा करवा दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी से पूछने पर कि दोषी कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्यवाही किया जाएगा, तो जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में चुनाव के कारण कार्यवाही नही हो पाया था आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों के लिखा जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें