news-details

युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में दिया जाएगा आवासीय एवं निःशुल्क प्रशिक्षण

 महासमुन्द 18 फरवरी 2020/बड़ौदा आरसेटी जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि संस्थान में आगामी सप्ताह एवं आगामी माह से विभिन्न प्रकार के आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें दोपहिया वाहन मरम्मत के लिए 25 फरवरी से, इलेक्ट्रिशियन 16 मार्च से, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी 30 मार्च से, महिलाओं का सिलाई प्रशिक्षण 02 अप्रैल से एवं फ्रीज एवं एसी बनाने के लिए 07 अप्रैल से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सभी प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क प्रशिक्षण है, जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ बैकिंग की जानकारी, मोटीवेशनल कक्षाएं ली जाएगी। प्रशिक्षण समापन के उपरांत प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। उम्मीदवार को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना होगा, इसमें आवेदक एवं आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, बीपीएल कार्ड एवं पासपोर्ट साईज की तीन फोटो शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे निम्न दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ कार्यालय बड़ौदा आरसेटी बरोंडाबाजार में सम्पर्क कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9340281974, 9754079127, 9131065767, 8319462874 एवं 9753524758 पर सम्पर्क कर सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें