news-details

कोरोना वीरों के सम्मान में गाँव-गाँव बजी घंटी, ताली और शंख.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील आज जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरी दुकान बंद रही.  कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते पूरे सुबह 7 बजे से ही जनता कर्फ्यू जारी है. वहीं पीएम मोदी ने आज शाम पांच बजे लोगों ने घरों की बालकनी से ताली, थाली और शंख बजाने की अपील की थी. जिसके बाद लोग ने अपने घर के दरवाजे और बालकनी में आकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के मनोबल बढ़ाने के लिए ताली घंटी और शंख बजाये.


19 मार्च को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस समय लोगों की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्सें , पुलिसकर्मी, सरकारी अधिकारी, समेत कई हजारों लोगों को ताली और थाली बजाकर आज शाम पांच बजे सम्मान देने की अपील की थी. इसके बाद आज शाम पांच बजे देश के लगभग सभी शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों ने अपनी अपनी छतों और बालकनी से ताली, थाली और शंख बजाकर इस संकट की घड़ी में देश की सेवा कर रहे लाखों कोरोना कमांडोज को शुक्रिया अदा किया.





अन्य सम्बंधित खबरें