news-details

बेवजह घूमने पर दुर्गूकोंदल पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

केंद्र सरकार के लॉक डाउन के ऐलान के बावजूद बेवजह दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों के खिलाफ दुर्गूकोंदल पुलिस ने चालानी कार्यवाही कर बेवजह ना घूमने की नसीहत देकर छोड़ दिया है। वही जरूरी काम से घर से बाहर निकले लोगों को उनके कागजात देखकर जाने दिया गया है। 


 थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 24 मार्च की रात्रि 12 बजे से लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिसका शक्ति से पालन कराने का दिशा निर्देश भी जारी की है ताकि वायरस ना फैले लेकिन कुछ लोग इसका भी उल्लंघन कर सरेआम सड़क पर आवागमन करते दिखाई दे रहे हैं, इसलिए दुर्गूकोंदल के पुलिस नाका पर जांच उपरांत बेवजह घूमने वाले बाइक सवार, कार सवार 17 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 34 सौ रूपए की वसूली की गई है साथ ही बेवजह घर से ना निकले और केंद्र सरकार की अपील का पालन करते हुए सहयोग करने की बात कहा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें