
नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ, नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी किया गया नियुक्त.
महासमुंद 30 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कोरोना वायरस (कोविड19) से संबंधित किसी प्रकार की सूचना, जानकारी अथवा शिकायत के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक- 22 में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) हेल्पलाइन नंबर 07723-223305 प्रारंभ कर दी है। हेल्पलाइन सुविधा चौबीसों घंटे रहेगी। इसके लिए भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम (9981-84877) एवं कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एस आर डोंगरे (81203-84650) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन की सुविधा के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आठ-आठ घंटे की
तीन पालियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 6
बजे से दोपहर दो बजे तक सहायक भूमि
संरक्षण अधिकारी श्री बी एल भगत(97707-58925)एवम वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री भीमराव घोडेसवार(90092-29778), दोपहर
दो बजे से रात्रि दस बजे तक सहायक मिट्टी
परीक्षण अधिकारी श्री अमित कुमार मोहंती
(94255-23196) एवं वरिष्ठ कृषि
अधिकारी श्री अर्जुन लाल साहू (99261-77176)और
रात्रि दस बजे से सुबह 6 बजे तक सहायक संचालक कृषि श्री यू एस तोमर (98266-23421) एवं
वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री के एस साहू (99261-58190)
की ड्यूटी लगाई गई है।