news-details

सार्वजनिक हित को ध्यान मे रखकर उपभोक्ता के द्वार तक दवाओ की बिक्री एवं वितरण की जाएगी

महासमुंद 31 मार्च 2020/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो ने कहा है कि कोरोना (कोविड - 19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। जिस पर नियंत्रण किया जाना अतिआवश्यक है। ऐसी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय, नई दिल्ली की अधिसूचना 26 मार्च 2020 के अनुसार कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार पर दवाओं की खुदरा बिक्री आवश्यक है और सार्वजनिक हित में उपभोक्ताओं को दवाओं की डीलीवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को नियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन के लिए औषधि निरीक्षक श्री अखिलेश पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले में सार्वजनिक हित में निम्न औषधि प्रतिष्ठानों के द्वारा उपभोक्ता के द्वार पर दवाओं की खुदरा बिक्री एवं वितरण किया जाएगा।

जिसमें महासमुंद विकासखण्ड के महासमुंद मेडिकल स्टोर्स, इंदिरा मार्केट महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री अरशी अनवर (94252-15595), जैन मेडिकल स्टोर्स, बाजार वार्ड महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री संजय जैन (87702-24167), मालू मेडिकल स्टोर्स, मेन रोड महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री मनोज मालू (88210-03600), न्यू मेडिकल स्टोर्स, बाजार वार्ड महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री अंकित ढोक (89623-38303), शंकर मेडिकल स्टोर्स, भोरिंग, प्रोपराईटर - श्री प्रफुल्ल शील (70008-21698), अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर्स, तुरेंगा, प्रोपराईटर - श्री भीखम देव वर्मा (70009-62608), माताकर्मा मेडिकल स्टोर्स, तुमगांव, प्रोपराईटर - श्री चंद्रहास साहू (98268-42143), तनुजा मेडिकल स्टोर्स बी टी आई रोड महासमुंद, प्रोपराईटर श्री पंकज चन्द्राकर (76111-62500), सरायपाली विकासखण्ड के साई मेडिकल स्टोर्स, बलौदा, प्रोपराईटर श्री आलोक साहू (97549-83182), श्री श्याम मेडिकल स्टोर्स, मेन रोड छुईपाली, प्रोपराईटर श्रीमती आरती अग्रवाल (91111-03133) एवं श्री कृष्णा मेडिकल एंड एजेंसी बस स्टैण्ड के पास सरायपाली प्रोपराईटर श्री शशिकान्त पटेल (96912-53589), पिथौरा विकासखण्ड के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, सांकरा जोंक, प्रोपराईटर श्री अविनाश चंद्र साहू (98932-44545), जयराम चंडी मेडिकल एंड एजेंसी सांकरा जोंक प्रोपराईटर श्री छन्दाचरण बारिक (96171-56956) इसी तरह बसना विकासखण्ड के राजेश मेडिकल स्टोर्स, बड़ेसाजापाली, प्रोपराईटर श्री राजेश साहू (98306-88230), लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, भवंरपुर, प्रोपराईटर श्री गिरधारी लाल अग्रवाल (97550-35667), कश्यप मेडिकल स्टोर्स, बसना, प्रोपराईटर श्रीमती विमला कश्यप (97530-10007), जय शान्ति मेडिकल स्टोर्स, सागरपाली, प्रोपराईटर श्री शुभाषचंद्र पटेल (99266-27141) एवं बागबाहरा विकासखण्ड के आर डी अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स, तेंदुकोना, प्रोपराईटर श्री किशन अग्रवाल (80855-15251), श्री सुदामा मेडिकल स्टोर्स मेन रोड बागबाहरा, प्रोपराईटर श्री हितेश चन्द्राकर (96914-24444), गोल्डी मेडिकल स्टोर्स मेन रोड बागबाहरा, प्रोपराईटर श्रीमती एकता अग्रवाल (99265-15838), क्षीरसागर मेडिकल स्टोर्स, कोमाखान, प्रोपराईटर श्री क्षीरसागर नायक (99266-31032) शामिल हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें