news-details

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : जिले की 3.80 लाख जनधन खाताधारी महिलाओं को फायदा, प्रथम किश्त जारी.

तीन महीने तक हर माह 500 रु. की सहायता, प्रथम किश्त के रूप में 19 करोड़ राशि जारी.

बलौदाबाजार,5 अप्रैल 2020/ जनधन खाताधारी महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 5 सौ रुपये के हिसाब से तीन महीने तक आर्थिक सहायता दी जायेगी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की 3 लाख 80 हज़ार महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम से केन्द्र सरकार द्वारा अप्रैल महीने की 5 सौ रकम खाते में जमा करा दी गई है। कोरोना संकट के आड़े के दिनों में गरीब परिवारों को इससे कुछ राहत मिलेगी।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री आलोक सिन्हा ने जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई कार्यालय में योजना के क्रियान्वयन का अवलोकन किया। उन्होंने नज़दीक स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र में कुछ महिला हितग्राहियों से भी चर्चा की। एलडीएम श्री मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि यह राशि महिलाओं के खाते में सुरक्षित रहेगा। यदि अति आवश्यक हुआ तो इसे निकालने की निरापद व्यवस्था भी बनाई गई है। जिन महिलाओं के जनधन बैंक खाते का आखिरी नम्बर 4 अथवा 5 हो तो वे 7 अप्रैल को बैंक अथवा ग्राहक सेवा केंद्र से रकम आहरित कर सकते है। जिनके खाते का आखिरी नम्बर 6 अथवा 7 हो तो वे 8 अप्रैल को और आखिरी नम्बर 8 या 9 हो तो 9 अप्रैल को निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल के बाद कभी भी बैंक अथवा एटीएम से राशि निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 करोड़ रुपये की यह पहली किश्त है। दूसरी किश्त मई और तीसरी किश्त जून माह में जमा कराई जाएगी।





अन्य सम्बंधित खबरें