news-details

अवैध शराब रखकर जा रहे थे गाँव से बहार, सरपंच ने रोका तो की गाली गलौच और मारपीट, तीन गिरफ्तार

5 अप्रैल रात करीब 8:30 बजे पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेल कला के सरपंच प्रकाश चन्द्राकर  जब गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ बरेकेल पचरी मार्ग में कोरोना वायरस के संबंध में आने जाने वाले लोगो को चेक कर रहा था, तभी बीना नंबर होण्डा लियो में विजय मारकंडे ग्राम पचरी के दो साथियो के साथ आया जो अपने साथ शराब रखा था. इसपर जब सरपंच द्वारा कहां जा रहे हो बोला गया तो गाँव का विजय मारकंडे ने बोला कि तु कौन होता है,  और मां बहन की गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से सरपंच के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया. जिससे उसे चोट आई. मामले में विजय मारकंडे के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध किया गया है.  

इसके बाद पुलिस ने इनको बिना नंबर मो0सा0 में शराब ले जाते पकड़ा.  पुलिस ने बताया कि विजय मारकंडे पिता छगन मारकंडे उम्र 20 साल, निवासी पचरी अपनी मोटर सायकल बिना नम्बर में गुलशन मारकंडे पिता गजेन्द्र मारकंडे उम्र 22 साल तथा हेमसिंग मारकंडे पिता गजेन्द्र मारकंडे उम्र 29 साल को बैठा कर ले जा रहा था, जिनके पास शराब रखी हुई थी.

पुलिस ने इन्हें पचरी से बरेकेल कला मार्ग में तीनो को बिना नम्बर होण्डा लियो में शराब ले जाते हुए पकड़ा. जिनकी तलाशी लेने पर कुल जुमला 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती लगभग 6,000 रू0 तथा बीना नंबर लियो मो0सा0 कीमती लगभग 25,000 रू0 को को जप्त कर तीनो आरोपियों में रिमांड में लेते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया.




अन्य सम्बंधित खबरें