news-details

कर्जा पटाने के लिए ग्रामीणों से बना रहे है दबाव, काम धन्धे बन्द फिर भी लोन चुकाने के लिए समानो को गिरवी रख रहे है - राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग

सरायपाली ;- सहायता समूह से लिए गये लोन पर राहत मिले :- ज़फर उल्ला

सरायपाली विधानसभा मे माइक्रो फीन,स्पंदना,ग्रामशक्ति,एस बी सी एल,आर बी एल,समस्ता माइक्रो कम्पनी,भारत बैंक ,बेल स्टार,अन्नपूर्णा बैंक,ईसाफ बैंक ये जितनी भी निजी फाइनेंस कंपनिया है इन बैंकों के हर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत तक लोगों की बीस हजार , तीस हजार , चालीस हजार ऐसे छोटे छोटे रूप में आम लोगों को कर्ज दे रखा है आम गरीब जनता इनसे कई वर्षों से जुड़ी हुई है एवं इनके कर्जो से व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रही है कोरोना वायरस के चलते भारत बन्द लॉक डाउन के दौरान जनता अपने घरों से बाहर निकल नही पा रही है एवं सभी के काम धंधे बंद पड़े हैं । ऐसी स्थिति मे निजी फायनेंस कंपनियों के एजेंट कर्मचारी स्टाप ग्राम पंचायत पालिका क्षेत्रों में जाकर कर्जा पटाने के लिए ग्रामीणों से दबाव बना रहे हैं काम धंधे बन्द होने के कारण आम गरीब जनता के पास पैसे नही हैं ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को लज्जित होना पड़ रहा है कई ग्रामीण अपने घर के सामान गिरवी रख रहे हैं ग्रामीण बहुत परेशान हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी आईटी सेल महासमुंद लोकसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग की है इनके किस्तो पर राहत इन्हें राहत देने के लिए प्राइवेट बैंको को आदेशित करे। ताकि गरीब जनता को लॉक डाउन के दौरान हो रही समस्या से निजात मिल सके।




अन्य सम्बंधित खबरें