news-details

महाराष्ट्र से फसल काट के लौटे चालकों को जगदीशपुर के मिशन प्राथमिक शाला में क्वाारंटाइन किया गया.

महाराष्ट्र से गेंहू की फसल काटने गए चार व्यक्ति वापस लौट के घर आये है. जिनके ग्राम में रहने को लेकर विवाद उत्पन हो रहा था. इस बात की खबर बसना थाना को मिलते ही थाना प्रभारी वीणा यादव एवं उनकी टीम ने आ कर ग्रामीणों को समझाइश उनके साथ किसी प्रकार का प्रताड़ित न करने को कहा. एवं वापस आये चालकों को समझा कर शांत करा कर जगदीशपुर के मिशन प्राथमिक शाला में चारो को 28 दिन तक क्‍वारंटाइन होकर खुद की रक्षा एवं देख भाल करने की सलाह दिया. इसके साथ ही स्यास्थ्य विभाग के आर एच ओ तरुण सोनवानी ने चारों व्यक्तियों को कोरोनटाइन के विषय मे परामर्श दिया.




अन्य सम्बंधित खबरें