news-details

लॉक डाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दे रहीं पूरक पोषण आहार की घर पहुँच सेवा

महासमुंद 07 अप्रेल 2020/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में लॉक डाउन के दौरान जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग आई सी डी एस की सेवाएं हितग्राहियों तक पहुँचा रहा है । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि, जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएँ टी एच आर के रूप में रेडी टू ईट पैकेट और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्मभोजन हेतु सामग्री हितग्राहियों को घर पहुँच सेवा के माध्यम से उपलब्ध करवा रही हैं । इस गृहभेंट के दौरान कार्यकर्ताएँ कोरोना के प्रति ग्रामीण जनों को जागरूक भी कर रही हैं । हाथ धुलाई का तरीका , कोरोना के लक्षण , सोशल डिस्टेन्सिंग के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी जा रही है । गाँव की गर्भवती माताओं और बच्चों का टीकाकरण भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिन द्वारा सुचारू रूप से करवाया जा रहा है । 

उन्होंने बताया कि अनौपचारिक शिक्षा (ई सी सी ई) 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दिया जाना बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए अनिवार्य है । इसके दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा (ई सी सी ई) को डिजिटल रूप में क्रियान्वित करने की कार्य योजना विभाग द्वारा तैयार की गई है । इसके अंतर्गत बच्चों के शारीरिक,बौद्धिक,भाषायी,नैतिकता के विकास को सुनिश्चित करने हेतु 3 से 5 मिनट के ऑडियो क्लिप पालकों के लिए विभाग द्वारा तैयार करवाया जा रहा है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल फ़ोन के माध्यम से यह जानकारी बच्चों के पालकों को दी जाएगी । इस संबंध में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले द्वारा ज़ूम एप के माध्यम से समस्त परियोजना अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।




अन्य सम्बंधित खबरें