news-details

वनमंडलाधिकारी अधिकारी डीएफओ मयंक पांडे ने वनोपज संग्रहण केंद्रों का किया निरीक्षण, 30 रुपये प्रति किलो में महुआ फूल विक्रय करने हेतु बताया.

पिथौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी उदयराम बसन्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महासमुंद वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पिथौरा में वनमंडलाधिकारी अधिकारी डीएफओ  मयंक पांडे महासमुंद द्वारा लघु वनोपज संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण किया गया. तथा संग्राहको को शासकीय समर्थन मूल्य महुआ फुल का ₹30 प्रति किलो पर विक्रय करने हेतु बताया गया. किंतु संग्राहको द्वारा निजी व्यापारी में मेसर्स रफीक ट्रेडर्स सांकरा एवं मेसर्स बजरंग ट्रेडर्स सांकरा को महुआ का फूल ₹40 प्रति किलो में विक्रय किया गया है.

वन मंडल अधिकारी मयंक पांडे द्वारा निजी व्यापारियों से पूछताछ किया गया, जिसमें उनके द्वारा ₹40 प्रति किलो की दर से करना स्वीकार किया गया, जिसके तत्पश्चात वन मंडल अधिकारी महासमुंद द्वारा ग्राम लोहराकोट जाकर संग्रहक गण - खगेश्वर बरिहा / लोचन बरिहा , कमल / राजकुमार यादव , दुलारसिंह / बालकराम,  श्रीमती अंगरा राणा पति महेंद्र राणा,  श्रीमती शितिया बाई से पूछताछ किया गया एवं शासकीय समर्थन मूल्य ₹30 प्रति किलो में महुआ फूल विक्रय करने हेतु बताया गया.

संग्राहको द्वारा बताया गया कि निजी व्यापारी द्वारा ₹40 प्रति किलो की दर से महुआ फूल क्रय किया जा रहा है.





अन्य सम्बंधित खबरें