news-details

वन विभाग द्वारा जप्त की गई अवैध लकड़ियां

महासमुन्द वनमण्डल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पिथौरा में मुखबिर से सूचना मिलने पर वन अमले द्वारा ग्राम ठाकुरदियाखुर्द में जाकर तलाशी छापामार की कार्यवाही की गई.  जहां अनाधिकृत रूप से सागौन, साल,  बीजा एवं अन्य प्रजाति के चिरान लकड़ियां पाई गयी.

प्राप्त जानकारी के आधार पर उप वनमण्डलाधिकारी पिथौरा द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया.  जिसमें वनमण्डलाधिकारी महासमुन्द एवं उप वनमण्डलाधिकारी पिथौरा के निर्देशन पर तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा के कुशल मार्गदर्शन के आधार पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम पिथौरा एवं वनरक्षकों की टीम द्वारा ग्राम ठाकुरदियाखुर्द के नेतराम (मुनु) पटेल पिता नान्हू पटेल ग्राम ठाकुरदिया थाना पिथौरा जिला महासमुन्द छ0ग0 के घर में तलाशी ली गई.

घर एवं बाड़ी से कूल बीजा चिरान 96 नग = 0.550 घ.मी.,  सागौन चिरान 33 नग = 0.137 घ. मी.,  साल चिरान 61 नग = 1.123 घ.मी., जामुन चिरान 12 नग = 0.207 घ.मी., कुल 2.017 घ. मी. चिरान लकड़ियां प्राप्त हुई,  जिसका मूल्य लगभग 1,67,779.00 रू. बताया गया है.

अपराधी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, छ0ग0 संरक्षित वन नियम 1960, छ0ग0 चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 तथा लोक संपत्ति की हानि के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है.  

तलाशी बहादुर सिंह वर्मा वनपाल , दिनेश शर्मा वनरक्षक , बिरेन्द्र बंजारे वनरक्षक, गुरूचरण मिश्रा वनरक्षक,  जयसिंह भोसले वनरक्षक, मेहत्तर सिंह गोड़ वनरक्षक, दिनेश कुमार ठाकुर वनरक्षक , श्रीमती दीपिका रात्रे वनरक्षक, सुश्री पुष्पा नेताम वनरक्षक की उपस्थिति में कार्यवाही की गईं.





अन्य सम्बंधित खबरें