news-details

24 घंटे में कोरोना के 5609 नए केस, 132 मरीजों की मौत, 112359 हुआ कुल आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस  के मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हर दिन 5000 के करीब या उससे ज्यादा मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 5609 केस आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,12,359 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में इस वायरस से 132 मरीजों की जान गई है. कोरोना से अब तक 3535 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45299 लोग ठीक हो गए हैं. अभी देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.

महाराष्ट्र में 39,297 केस
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहा है. यहां हर दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. बुधवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस  2,250 नए मरीज मिले. इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,297 हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन में 65 और लोगों की जान गई है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,390 हो गई है. इनमें से 41 लोग मुंबई के थे. महाराष्ट्र में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 10,318 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 27,581 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र के बाद गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुजरात में कुल 12 हजार 539 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 398 केस दर्ज हुए और तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 191 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 743 नए मामले सामने आए.

लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट

भारत का रिकवरी रेट यानी कुल कंफर्म मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों का रेशियो लगातार सुधर रहा है. मई के शुरुआती दिनों में जब भारत में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए, तब रिकवरी रेट 25 फीसदी के करीब था. इस वक्‍त यह 38.7% हो गया है. उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान और तेलंगाना में कोविड-19 का रिकवरी रेट 58% से 63% के बीच है. पंजाब और हरियाणा में रिकवरी रेट 70% से ज्‍यादा है.

देश में 4.4 है कोविड19 मामलों का पॉजिटिविटी रेट

भारत के लिए एक राहत की बात यह है कि कोरोना संकट से लगातार तीन महीनों तक जूझने के बावजूद कोविड19 मामलों का पॉजिटिविटी रेट 4.4 ही है. यानी टेस्ट की संख्या एक लाख प्रतिदिन पहुंच जाने के बाद भी 4.4 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि, 13.6 दिनों में मामलों के दोगुना होने की रफ्तार अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है.

कितनी है मौत की दर?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं, जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख का है.






अन्य सम्बंधित खबरें