news-details

क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे भाजपा नेताओं पर हुए कार्यवाही को लेकर बलौदा मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन.

कलेंडा क्वारेंटाइन सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल पर कार्यवाही होने पर  बीजेपी ने इस कार्यवाही को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि भाजपा नेताओं के यहाँ पहुंचने बाद उन्हें चौदह दिनों के लिए अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन सेंटर में रखे जाने का आदेश दिया है, और साथ की इन पर मामला भी दर्ज किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर के हालत बहोत ख़राब है, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्था को छुपाने के लिए भाजपा की निरीक्षण टीम को अनावश्यक घरों में कैद करने का आदेश किया है.

उन्होंने बताया कि वे प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर कलेंडा क्वारंटीन सेंटर गए थे जहां अपनी मां खो चुके जुड़वा नवजातों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. जिसपर रूपकुमारी चौधरी ने दोनों जुड़वा नवजात बच्चों को किसी नर्सिंग होम में भर्ती करवा कर उनका उपचार कराने की मांग की है.

उन्होंने बताया कि अव्यवस्थाओं को छिपाने के लिए ही प्रशासन भाजपा नेताओं पर अत्यचार करने जुटा है. हम बीमार मजदूरों के साथ हैं उन्हें अच्छा उपचार मिले उन्हें क्वारंटीन सेंटर में सुविधाएं मिले यही लक्ष्य है. इसके लिए प्रशासन के अत्याचार का माकूल जवाब भी दिया जाएगा. जिसके चलते आज जिले भर में भाजपा नेताओं ने अपने घरों के सामने मास्क लगाकर 11 से 12 बजे तक धरना दिया.

जिसमे भारतीय जनता पार्टी बलौदा मंडल से प्रदीप साहू मंडल अध्यक्ष, नीलांबर तांडी महामंत्री, श्याम तांडी जिला पंचायत सदस्य, छत्तर सिंह नायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, चंद्रहास पंडा महामंत्री, सरोज सेठ उपाध्यक्ष, नेपाल बी सी उपाध्यक्ष, उपेंद्र साहू, सुभाष साहू, नरेश तिवारी, सुरेश नाग, उग्रसेन पटेल, उमाकांत मिश्रा, संजू मेहता, सत्य प्रकाश साहू, संजय रथ, परशुराम पाड़ी, घनश्याम भाई, कमल कलेत, पद्मन प्रधान, विजय प्रधान, योगेश प्रधान, डॉ नरेश प्रधान, अनंतराम बीसी, मंत्री प्रधान, राजकुमार पटेल, सोहित सिद्धार्, गिरीश साहू, जनक राम चौधरी व राजकुमार सिदार शामिल रहे.  


 





अन्य सम्बंधित खबरें