news

पंच व सरपंच के पति के बीच मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

बसना थाना अंतर्गत ग्राम साल्हेझरिया में पंच व सरपंच के पति के बीच मारपीट होने पर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगल बरिहा ग्राम साल्हेझरिया वार्ड नबंर 06 का पंच है. जो 11 जून 2020 को  5:30 बजे लगभग ग्राम पंचायत भवन साल्हेझरिया के पंच होने के नाते पंचायत सचिव कमल सिदार के साथ बैठकर बाते कर रहा था, तभी अचानक सरपंच श्रीमती संध्या साहू एवं उसके पति शिवकिशोर साहू पंचायत भवन के अंदर घुसे तथा सरपंच पति शिवकिशोर साहू द्वारा पंच मंगल बरिहा को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया. जिससे मंगल बरिहा के सिर पर, नाक पर, आंख के नीचे गंभीर चोंटे आई.  जिसपर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 323 व 506 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

तथा वही शिवकिशोर साहू ने भी मंगल के बरिहा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है, उसने बताया कि वह साल्हेझरिया का निवासी है. 11 जून 2020 करीब 05.30 बजे शाम को अपने पंचायत का पंच मंगल बरिहा पंचायत सचिव के कुर्सी में बैठा था, जो कि सरपंच संध्या साहू के साथ कोरोन्टाईन सेंटर से पंचायत घर गया. और बोला कि सचिव के कुर्सी में मत बैठ. मना करते ही मंगल बरिहा गंदी गंदी गाली देना चालू किया और गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया. मंगल बरिहा के मारपीट करने से उसके होंठ, गले में, गाल और दाहिना हाथ में चोट आयी. तब उसे पंचायत सचिव कमल सिदार, सरपंच संध्या साहू और गांव के कुछ लोगों ने झगडा को छुडवाये. तथा उसे जान से मारने की धमकी दिया गया.  मामले की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294, 323 व 506 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें