news-details

Big braking:- सारंगढ़ के क्वारेंनटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्ति को उसके दो दोस्तों ने क्वारेंन टाईन सेंटर से बाहर ले जाकर शराब पिलाई...!

उल्टा सरपंच को किया गाली गलौच...!

सचिव ने नही कराई है अभी तक पुलिस में सूचना.!

इस घटना को दबाने के लिए की जा रही कोशिश..

घटनाक्रम इस प्रकार है---

ग्राम पंचायत सुवताल में श्रीकांत जांगड़े नाम का व्यक्ति को क्वारेंन टाइन सेंटर में रखा गया था।

परन्तु बीते रात् को कॉरेन्टीन श्रीकांत जांगड़े को उसको गांव के उसके साथियों जिनका नाम- संजय कोषले और मुकेश रात्रे के द्वारा शराब पिलाने के नाम से बकायदा बाहर ले जाया गया था।

जब उसे बाहर ले जाया गया तो किसी भी सक्षम प्रतिनिधियों ने नहीं रोका टोका?

इससे क्वारेंन टाइन सेंटर में लापरवाही किस हद तक होती होगी और प्रदेश का क्या हाल होगा ये आने वाले वक्त ही बताएगा।

जानकारी मिलने पर ग्राम सरपंच व् निगरानी समूह के समझाने पर संजय कोषले सरपंच को उल्टा धमकी देने लगा।

अब संजय कोषले और मुकेश रात्रे को उसके साथ रखा गया है।

परन्तु यह सवाल उठता है कि ऐसे ही श्रीकांत जांगड़े को बाहर ले गया तो वहां निगरानी हेतु कौन था?

ऐसी ही सुरक्षा स्थिति बाकी सेंटरों की भी होती होगी तो हम इस महामारी से कितने दिन तक बच सकते हैं?

और जब उस व्यक्ति को ले जाने अंदर जाया गया या वह व्यक्ति बाहर गया तो इसकी जानकारी थाने में क्यों नही दी गई?

शायद गाव घर की बात को आपस मे निपटाने की कोशिश सचिव द्वारा भी की गई होगी?

फिलहाल अभी जानकारी मिलने तक कोई f.I.R. नही लिखाया गया था।




अन्य सम्बंधित खबरें