news-details

12वीं की मेरिट लिस्ट में मोहदा की छात्रा का 9 वां स्थान.

आज प्रदेश में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हायर सेकेण्डरी परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 16 विद्यार्थी शामिल है. जिसमे सरायपाली विकासखंड  के ग्राम मोहदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढने वाली 12 वीं की छात्रा कुमारी पुष्पा चौधरी ने 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में नौवें स्थान प्राप्त किया है. और पूरे जिले एवं विकासखंड को गौरववान्वित किया है. साथ ही अपने शिक्षकों एवं स्कूल का भी नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है.

कुमारी पुष्पा चौधरी को शुरू से ही मेघावी छात्रा रहीं है, इन्होने कक्षा 10 वीं में भी इसी विद्यालय से 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था.  कुमारी पुष्पा को पढ़ने लिखने के साथ खेलकूद में भी रूचि रखती है. ये तीन बार राज्य स्तरीय खो खो खेल चुकी है और साथ ही निबंध लेखन में राज्य स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है. कुमारी पुष्पा चौधरी आगे चलकर प्राध्यापक बनना चाहती है.

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदा के प्राचार्य श्री टीकम चंद पटेल,  श्री रूपधर बीसी व्याख्याता, श्री क्षीरसागर सागर पटेल, श्री मालिक राम पटेल, श्री करुणा साहू, बजरंग लाल यादव, हेमराज चौधरी एवं श्रीमती चंद्रिका चौधरी और सहपाठियों को दिया है.

कुमारी पुष्पा की इस उपलब्धि पर सरायपाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आई.बीकश्पय, संकुल समन्वयक श्री कैलाशचन्द्र पटेल, शाळा विकास समिति सदस्य श्री साहू,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदा के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और साथ ही स्कूल परिवार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.




अन्य सम्बंधित खबरें