news-details

कलेक्टर ने गाॅव में पहुंचकर गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के यहां जाकर किया गृह भेंट

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सलाह का करें पालन: कलेक्टर

महासमुंद 24 जून 2020/ राज्य शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग का गठन किया गया है। समेकित बाल विकास सेवा अंर्तगत गर्भवती, शिशुवती महिलाएं एवं 06 वर्ष आयु तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति सुधार के लिए सेवाएं प्रदाय की जाती है। इस कार्यक्रम के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाएँ विभाग द्वारा संचालित की जाती है।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम नयापारा खुर्द में मंगलवार को आकस्मिक भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं का क्रियान्वयन भली-भाॅति हो रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने गाॅव में पैदल चलकर एक गर्भवती एवं एक शिशुवती माता के यहां जाकर गृह भेंट किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम शिशुवती माता श्रीमती धनेश्वरी साहू यहां पहुंचकर उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सेवाओं एवं सुविधाओं के बारें में जानकारी ली।



श्रीमती साहू ने बताया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में रेडी-टू-ईट फूड उपलब्ध कराया जाता हैं। इसके उपरांत कलेक्टर ने गर्भवती माता श्रीमती कीर्ति यादव यहां पहुंचकर गृह भेंट किया तथा उनसे निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार ए.एन.सी. चेकअप, आयरन- कैल्श्यिम टैबलेट का स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय हीमोग्लोबिन टेस्ट के बारें में जानकारी ली। इस दौरान श्रीमती यादव ने बताया कि वे आज ही अपना स्वास्थ्य जाॅच कराकर आई हैं, उन्हें चिकित्सकों द्वारा दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं । इस पर कलेक्टर ने उन्हें समयानुसार दवाईयां खाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सलाह का पालन करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी श्री सुधाकर बोदले ने बताया कि इस गांव में 03 गर्भवती माताएं, 06 शिशुवती माताएं तथा 06 माह से तीन वर्ष तक के 23 बच्चे हैं, जिन्हें महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित रूप से गृह भेंटकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है । फील्ड विजिट के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें