news-details

गहन डायरिया रोकथाम प्रबंधन हेतु मितानिन प्रशिक्षकों का मीटिंग लिया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे एवं बीएमओ डॉ अमृतलाल रोहलेडर के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टीआर धृतलहरे एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शीतल सिंह के द्वारा मितानिन प्रशिक्षकों का मीटिंग लिया गया । जिसमें 8 जुलाई 2020 से प्रारंभ हो रहा है डायरिया रोकथाम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का घर-घर सर्वे करके डायरिया से पीड़ित बच्चों को दो आर एस पाउडर एवं 14 जिंक की गोली तथा सामान्य बच्चों को एक ओ आर एस पाउडर देने के लिए कहा गया. साथ ही हाई रिस्क एरिया जैसे शहरी मलिन बस्तियां, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र, पहुंच विहीन ग्राम, घुमंतु समुदाय, ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नहीं है, प्रवासियों, ईट भट्टे इत्यादि क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।

कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य वालंटियर से सहयोग लेने तथा गृह भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों के लिए पोषक संबंधी जानकारियां, साबुन से हाथ धोने संबंधी परामर्श देने के लिए निर्देशित किया गया. इस मीटिंग में लोचना सोना, रामवती बारिक, पार्वती चौधरी एवं रुदना राणा भी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें