news-details

विधायक उत्तरी जांगड़े ने उलखर में 15 लाख 22 हज़ार की लागत से बनने वाली आयुर्वेदिक औषधालय भवन के लिए किया भूमिपूजन..

चिकित्सा अधिकारी ने अतिथियों को काढा का वितरण

जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार,जप उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने वृक्षारोपण .. व संजय दुबे ने मंत्रोच्चारण कर की पूजा....            

सारंगढ़ विधायक अनुसूचित जाति राज्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने आज ग्राम उलखर में 15 लाख 22 हजार की लागत से बनने वाले भवन श्रीफल फोड़ भूमिपूजन किया।सर्वप्रथम संजय दुबे ने मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधायक ने अगरबत्ती जला कर दीप प्रज्वलित कर नारियल फोड़ कर उक्त निर्धारित भूमि में कुदाली चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर आयुर्वेदिक औषधालय प्रांगण में अतिथियों ने पौधरोपण किया ततपश्चात चिकित्सा अधिकारी डॉ बी आर पटेल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ व शाल श्रीफल से स्वागत किया। कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किया और कहा कि बड़े ही खुशी की बात है कि आज आपके ग्राम में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय के लिए भूमिपूजन किया गया। जिससे आप सबको स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। आपके गांव के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी। हम सदैव आपके साथ खड़े रहेंगे। आप सब का आशीर्वाद सदैव बना रहे ऐसी कामना है। नवीन भवन निर्माण के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा। विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सब को बधाई व शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सजग है, भवन के बनने से सुविधाओं का विस्तार होगा और आप सबको लाभ मिलेगा, मंच का सफल संचालन गोल्डी नायक जी ने किया। मंच में चिकित्सकों एवं ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच में वरिष्ठ कांग्रेसी सुरज तिवारी,संजय दुबे जी (उलखर कोसिर ब्लाॅक प्राभारी) गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला प्रवक्ता संपादक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चंद्र गोपाल केडिया, लाल बहादुर चन्द्रा, विनोद भारद्वाज अनु जाति ब्लॉक अध्यक्ष, सतीश श्रीवास विस महासचिव, गोपाल प्रसाद वर्मा, रामदास खुराना,रामसिंह ठाकुर, मिलनदास महंत,राजेश भारद्वाज,राजेश नायक राका बरमकेला (ठेकेदार), ओंकार प्रसाद तिवारी, श्रीमती संतोषी सिदार उलखर सरपंच, हेमंत चन्द्रा, अमृतलाल चंद्रा,राजू निषाद,अनिल दास महंत,गोल्डी लहरे कोसीर,श्यामसुंदर निषाद, दिनेश केडिया, कोमल चन्द्रा लोकेश, श्री ग्रोवर जी एसडीओ पीडब्लूडी, प्रदीप गुप्ता व चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बीर.आर पटेल, डाॅ. एस.बी.यादव, डाॅ. के. एस पटेल, डाॅ. वाय. स्वर्णकार,डाॅ.आर.पी. सेन, डाॅ. ए. के.पाण्डेय, डाॅ.ए.के.पटेल, डाॅ. सी. के. पटेल,जगदीश सिदार फार्मा.सिस्ट, सखाराम निराला फार्मा.,राम प्रसाद खुटे ,श्याम राज चंद्रा पी.टी.एस सहित गांव के गणमान्य जन व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें