news-details

गुरुवार देर रात तक 256 नये कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में कल देर रात तक जारी किये गए बुलेटिन में  256  नये कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की गई है. जिसक बाद प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 8856 पहुंच गयी है. वहीं 24 घंटे में 1 मौत भी हुई है. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के बाद पिछले दो दिनों में संकमितों के आंकड़े में कमी आई है. जब संक्रमितों से कहीं ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. 256 नये कोरोना मरीज मिलने के साथ 285 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जो की प्रदेश के लिए राहत की बात है. जबकि कोरोना से एक मौत के बाद आंकड़ा 51 पहुंच गया है.

प्रदेश में कल रायपुर में 104 नये मरीज सामने आये हैं, वहीं राजनांदगांव में 21, दुर्ग में 15, कोंडागांव से 9, बौलादाबाजार से 4 व जांजगीर से 21, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 7, रायगढ़ से 6, बिलासपुर से 12, कांकेर व नारायणपुर में 3-3, जशपुर में 3, मुंगेली, कोरिया से 13, सूरजपुर से 6, महासमुंद बस्तर व दंतेवाड़ा में 2-2 जबकि बेमेतरा, गरियाबंद, कोरबा, बलरामपुर, 1-1 मरीज मिले हैं.

कोरोना से जो एक मौत हुई है वह रायपुर के टिकरापारा इलाके से हुई है. यहां 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है. जो कि रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती थी.




अन्य सम्बंधित खबरें