news-details

BSNL के इन प्लान्स की कीमत में 1 अगस्त से हुई 30 रु तक की वृद्धि

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने उसके कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मंथली चार्ज को बढ़ाने की घोषणा की है. यह बढ़े हुए चार्ज 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे. जहां कुछ BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स को कीमत बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन भेजा गया है, वहीं BSNL केरल सर्किल ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसकी जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक की ओर से सामने आई है. बीएसएनएल की ओर से उसके कुल 17 प्लान्स में से 7 प्लान्स पर मासिक चार्ज को बढ़ाया गया है.

हालांकि कंपनी की ओर से लगभग 17 ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर किये जाते हैं, लेकिन सभी पर यह चार्ज बढ़े नहीं है. इसके अलावा यह बढ़ा हुआ चार्ज 20 से 30 रुपये के बीच प्रतिमाह होने वाला है.

जानिए किस प्लान की कितनी कीमत
जिन प्लान में यह चार्ज बढ़ रहा है, उनमें 2GB BSNL CUL Plan, 3GB CUL Plan, 4GB CUL Plan, 5GB CUL Plan, superstar 300 Plan और 15GB CUL plan शामिल है.
BSNL CUL Plan की कीमत 349 रुपये, लेकिन इसपर अब 20 रुपये बढ़ने के बाद यह 369 रुपये में मिलने वाला है. इस प्लान में आपको 2GB डाटा 8Mbps की स्पीड के साथ एक दिन के हिसाब से मिलता है.

इसके बाद अगर हम 2GB CUL Plan की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान अभी तक 399 रुपये की कीमत में आता था, लेकिन इसपर अब 20 रुपये बढ़ने के बाद यह आपको 419 रुपये में मिलने वाला है.

3GB CUL प्लान की पहले 499 रुपये का था, लेकिन इसपर 20 रुपये की कीमत बढ़ने के बाद यह आपको 519 रुपये में मिलने वाला है.

4GB CUL Plan पर भी लागू होती है, इसके अलावा इतने ही पैसे 5Gb CUL Plan पर भी बढ़े हैं.

ये दो प्लान भी हुए महंगे
कंपनी ने Superstar 300 की कीमत भी बढ़ाकर 749 रुपये से 779 रुपये कर दी है. इसमें ग्राहकों को 300GB डेटा तक 10Mbps की स्पीड मिलती है. लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा बीएसएनएल ने 15GB CUL प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर 1029 रुपये कर दी है.




अन्य सम्बंधित खबरें