news-details

सुरंग मिलने का अनुमान, पुरातत्व विभाग को दिया गया सूचना

महासमुंद जिले का गौरव ऐतिहासिक नगरी सिरपुर अपने आप में कई रहस्मयी इतिहासों के गवाहों को समेटे हुए हैं। आज रविवार को सिरपुर के सामुदायिक भवन के पास सुरंग नुमा गड्ढा दिखा। बताया जा रहा है कि अंदर दो तरफ जाने का रास्ता दिखाई दे रहा है, जिससे सुरंग का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को खबर दी गई है.

इधर सिरपुर में सुरंग मिलने के बाद आस पास के ग्रामीण इलाकों में खुशी की लहर है, वही जिले भर में यह र्चा का विषय बना हुआ है, आपको बता दें कि  सिरपुर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रयास निरंतर जारी है।




अन्य सम्बंधित खबरें