news-details

सेन्टर क़वारेंन टाईन की अवधी पूर्ण कर घर वापसी...37 मरीज स्वस्थ होकर गृह ग्राम खैरा पहुंचे..सरपंच ललिता साहू..उपसरपंच..पंच की समझाईस से द्रवित हुवे लोग..

खैरा छोटे के पोसिटिव केस 37 जो कि कोविड हॉस्पिटल सारंगढ़ से ठीक होकर 21 अगस्त को बालिका छात्रावास, गोड़म आये थे, उन सभी को आज 28 अगस्त 2020 को उनके घर के लिए छोड़ा गया।

सभी को कोरोना संक्रमण के रोकथाम संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु कहा गया।

अपनी क्वारेण्टाइन अवधि पूर्ण करके ये सभी घर मे आइसोलेशन में रहेंगे। इनके स्वस्थ होने पर सरपंच ललिता साहू..उपसरपंच..पंच की समझाईस एवमं निरोग रहने की शुभकामनाओं के बीच अपने ग्राम खैरा के लिए रवानगी हुवे।

Cgsandesh के पत्रकार से खैरा वासियों फोन में बताया की प्रसाशननिक अधिकारियों, डॉक्टरों, एवमं समस्त मेडिकल स्टाफ के अथक प्रयास से उन्हें नई जिंदगी प्राप्त हुवी है। ग्रामवासियों ने समस्त प्रबंधन समितियों को भी धन्यवाद कहा।




अन्य सम्बंधित खबरें