news-details

अघरिया धाम के बृहद प्रोजेक्ट के प्रथम कार्य को पूर्ण रूप प्रदान करने प्रोजेक्ट केंद्रीय समिति को प्रस्तुत किया गया

बसना I अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल के गरिमामयी उपस्थित एवं दिशानिर्देश में अघरिया धाम के बृहद प्रोजेक्ट के प्रथम कार्य को पूर्ण रूप प्रदान करने, समाज के अनुभवी आर्किटेक्ट संतोष पटेल रायपुर के मार्गदर्शन में आर. जी. नायक वास्तु विशेषज्ञ केंटर केड रायगढ़, देवेन्द नायक अनुभवी आर्किटेक्ट बसना द्वारा टोटल लेबल मशीन द्वारा नपाई किया गया एवं सभी दिशाओं में कितना मीटर भूमि है एवं किस प्रकार की भूमि का उपयोग कैसे किया जा सकता है सभी के बारे में प्रोजेक्ट बना कर केंद्रीय समिति को प्रस्तुत किया गया है.

उक्त अवसर पर अघरिया समाज केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेशमोती पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष बसना गोपाल नायक,पिरदा साकरा अध्यक्ष हरप्रसाद(अम्बु) पटेल, देवरी सोनाखान अध्यक्ष सुशील पटेल,कोरबा अध्यक्ष जय नायक, पुसौर सचिव निराकार चौधरी,केंद्रीय सह सचिव धनन्जय पटेल,शिक्षा सचिव रूपानंद पटेल,बसना कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद, सचिव हरप्रसाद चौधरी,भेषकुमार पटेल,उमाशंकर चौधरी, महेंद्र चौधरी,रामकुमार नायक खेमराम चौधरी,मुकेश,युधिस्ठिर,सहित समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सम्माननीय जन उपस्थित थे।

केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल सावित्री पटेल एवं विजयलक्ष्मी चौधरी के द्वारा अघरिया धाम परिसर में फलदार एवं धायादार पौधों का वृक्षारोपण किया उक्त अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल भी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें