news-details

1 करोड़ 82 लाख का गांजा जप्त, महासमुंद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही.

कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 1 करोड़ 82 लाख 60 हजार का गांजा जप्त किया है. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक WB 41H 0832 में अवैध गांजा भरकर ओडिशा से महासमुंद के रास्ते ले जा रहे थे.

जिसपर पुलिस ने ग्राम टेमरी फारेस्ट नाका के पास इन्हें रोका. पुलिस ने बताया कि वाहन में दो व्यक्ति सवारे थें. जिन्होंने अपना नाम महोम्मद कलुट उम्र 45 वर्ष निवासी भोजपुर बिहार, महेश कुमार पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी भोजपुर बिहार बताया.

पुलिस ने बताया कि दोनो व्यक्तियों को वाहन से उतार कर तलाशी लेने पर वाहन में रखे खाली कैरेट के नीचे 34 बोरियो में भरा छुआ 183 पैकेट झिल्ली गें लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 9 क्विंटल 13 किलो कीमत कीगती 1,82,60,000 रूपये मिला. जिसपर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजा को ओड़िशा से बिहार ले जा रहे थे. यह महासमुंद जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है.





अन्य सम्बंधित खबरें