news-details

बैंक में चाकू दिखाकर लूट का प्रयास

पिथौरा के केनरा बैंक में प्रवेश कर चाकू दिखाकर लूट का प्रयास कर भागने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर 2020 को शाम करीब 04:00 बजे एक व्यक्ति बैंक में प्रवेश कर फार्म भरने की नाटक कर रहा था. जब उसे बैंक के सब स्टाफ तेजकुमार डड़सेना ने पुछा तो मैनेजर से काम है बोलकर वही खड़ा रहा.

फिर जब मैनेजर अपने कक्ष में अकेला था तब वह आदमी छुरा ले कर कक्ष में प्रवेश किया और सब पैसे भी मांग करने लगा. जिसपर मैनेजर ने उसे काउंटर की ओर पैसे मिलेंगे कहकर उसकी ध्यान भटका कर उसके हाथ को पकड़ लिया और स्टाफ,  क्लर्क अचल कुमार और आफिसर रंजीत कुमार नायक ने आकर उसे पकड़ लिया और उसके हाथ से छुरा झटक कर उसे जमीन पर गिरा दिया और बाहर ले आए इस दौरान वह हाथ छुड़ाकर भाग गया.

बताया गया कि वह आदमी परिसर में बोरा ले कर दाखिल हुआ था और जिस प्रकार से नाटक कर रहा था फार्म भरने के लिए उससे यह लग रहा था कि इस आदमी ने पुरी प्लालिंग कर यह काम किया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 398 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें