news-details

बंसुला पंचायत हरियाली और स्वच्छता में आगे, प्रतिदिन ग्राम पंचायत में नये नये जनहित कार्यो को किया जा रहा शुरू

बंसुला।बसना नगर पंचायत से महज 01 km नजदीक के बंसुला गांव में आज 19 सितंबर दिन शनिवार को प्रातः तालाब किनारे उगे अनावश्यक घास पौधों को सरपंच और पंचो द्वारा सर्वनाश दवाई स्प्रेयर के माध्यम से छिड़काव कर तलाक के पेड़ों को घास रहित किया जा रहा है गांव गांव में शौचालय योजना होने के साथ-साथ ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता के बारे में जागरूक होते हुए बाहर शौच करना बंद कर दिए हैं फिर भी कुछ लोग घर में स्थित शौचालय का सदुपयोग नहीं करते हुए तालाब के मेड़ो में शौच के लिए बैठ जाते हैं जिसके कारण लोगों को तलाब कें पचरी तक आने-जाने में असुविधा होती है तथा दिनभर मल मूत्र के इस्माइल पूरे तालाब सहित गांव के घरो तक पहुंचते रहती है जिससे गाँवो के बच्चों बुढो को कई प्रकार के गंभीर बीमारियों के खतरा होने का भय बना रहता है।

जागरूकता और अर्थदण्ड का पम्पलेट चिपका कर गन्दगी मुक्त करने में जुटे सरपंच -पंच गण

बंसुला ग्राम पंचायत के सक्रिय सरपंच पंच द्वारा तालाब की मेड पर स्थित पेड़ों में मंदिरों के परिसरों में स्लोगन पंपलेट चिपका कर लोगों को जागरूक करते हुए तालाब के मेढ़ सहित सार्वजनिक खुले स्थान में शौच करने के लिए मना किया है नहीं मानने वालों पर ग्राम पंचायत बंसुला द्वारा ₹2000 का अर्थदंड देने का कानून बनाया है तथा इस कार्य को सुचारु रुप से संपन्न होने के लिए शिकायतकर्ता या पंचायत को सूचना देने वाले को नगद ₹1000 का पारितोषिक दीया जाने का घोषणा किया गया है इस कड़े जुर्माना के डर से आने वाले दिनों में जरूर रुझान देखने को मिलेगा लोग स्वच्छता के सैनिक बनकर धीरे-धीरे आगे आना शुरू करेंगे जिससे गांव स्वच्छ और निर्मल बना रहेगा और पूरा गांव कई गंभीर बीमारियों से बच पाएगा ।






अन्य सम्बंधित खबरें