news-details

वोडाफोन आइडिया देगी जी5 का 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये का सालाना प्लान..

दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने चुनिंदा प्लान के प्री-पेड ग्राहकों को एक साल के लिये जी5 के नि:शुल्क सालाना सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये के प्लान के साथ उपलब्ध है.

जी5 इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (एसवीओडी) राहुल मारोली ने बयान में कहा, ‘‘इस अनोखी पेशकश के तहत वोडाफोन आइडिया के चुनिंदा प्लान के ग्राहकों को 12 भाषाओं में जी5 की सामग्रियां साल भर के लिये नि:शुल्क उपलब्ध होंगी.’’

गौरतलब है कि वोडाफोन- आइडिया पिछले कुछ समय से खुद को रिब्रांड करने में लगा हुआ है. इसने अपने लोगो भी बदला है और नये प्लान भी पेश कर रहा है. दो हफ्ते पहले ही वोडाफोन- आइडिया ने दिल्ली सर्कल में कीमत 109 रुपय और 169 रुपए के दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे. इसमें यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड टॉक टाइम मिल रहा है.

 





अन्य सम्बंधित खबरें