news-details

गिरदावरी के कारण धान पंजीयन में आ रही परेशानी को लेकर विधायक उत्तरी जांगडे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र....

शासन प्रशासन द्वारा खरीफ़ सीजन के धान खरीदी के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है साथ ही साथ जिला प्रशासन गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर धान उत्पादन के आकंड़े जुटाने में जुटी है तो किसान धान बिक्री के लिए पंजीयन कराने में जुटे है इस बीच खबर यह है कि गिरदावरी रिपोर्ट के कारण किसानों को धान बिक्री पंजीयन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर सारंगढ़ विधानसभा के सारंगढ ब्लॉक व बरमकेला ब्लॉक के किसानों ने छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे से शिकायत की है मामले की गम्भीरता को देखकर विधायक ने तत्काल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्या को अवगत कराया है.

उन्होंने पत्र में मांग की है कि पूर्व में पंजीकृत किसानों के रकबे को यथावत रखा जाए साथ ही नए व संशोधित पंजीयन को गिरदावरी के आधार पर पंजीकृत किया जाए और धान पंजीयन में शिथिलीकरण किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न उन्होंने इस मामले को बेहद संवेदनशील बताया और किसानो के हित में उचित कार्यवाही के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है विधायक उत्तरी जांगडे ने इस संदर्भ में जिले के संवेदनशील कलेक्टर को भी पत्र लिखकर धान बिक्री के लिए किए जाने वाले पंजीयन को सरलीकरण की मांग की है ताकि गिरदावरी के कारण किसानों को पंजीयन कराने में समस्या न हो और अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी करने कहा है साथ ही उन्होंने सभी किसान बन्धुओं से अपील की है कि पूर्व में पंजीकृत व नए पंजीयन वाले किसान अपने अपने ऋण पुस्तिका से पंजीयन का मिलान कर ले और समय रहते पंजीयन को सुधरवाने के लिए विधायक ने आग्रह किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें