news-details

अब WhatsApp इस्तेमाल के लिए देने पड़ेंगे पैसे, कंपनी ने किया ऐलान

भारत में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अभी तक तो पूरी तरह से मुफ्त रहा है। लेकिन अब जल्द ही व्हाट्सऐप के कुछ चुनिंदा यूजर्स से ऐप इस्तेमाल के लिए चार्ज वसूला जा सकता है। कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है।

दुनियाभर में इस ऐप को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि व्हाट्सएप के सभी यूजर्स को नहीं बल्कि व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को इस्तेमाल के लिए पैसे दे ने पड़ेंगे। इसे व्हाट्सऐप बिजनेस के नाम से जाना जाएगा।

यह पूरी तरह से कॉमर्शियल सर्विस होगी। इसी कॉमर्शियल सर्विस व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए कंपनी की तरफ से चार्ज वसूलने का ऐलान किया गया है। बाकी कस्टमर के लिए व्हाट्सऐप पहले की तरह फ्री रहेगा।

कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'हम अपने बिजनस उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं के लिए चार्ज करेंगे।' कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि किस तरह की सर्विस के कितने पैसे लिए जाएंगें।

आपको बता दें कि कंपनी ने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के पेमेंट से जुड़ा हुआ कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन संभावना है कि जल्द ही ऐप में एड्स देखने को मिल सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें