news-details

बसना थाना के सामने नाका बंदी करते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार.

बसना पुलिस ने 6 अक्टूबर 2020 को मुखबीर की सुचना मिली पर दो व्यक्ति से एक सिल्वर कलर की मारूती कार से मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है.  पुलिस ने बताया कि आरोपी मारुती सुजुकी SX4 क्रमांक DL 01 CL 4998 में मादक पदार्थ गांजा लेकर पदमपुर ओड़िशा से  बसना की ओर आ रहे थे.  

मुखबिर से सुचना मिलते ही पुलिस थाना के सामने नाका बंदी करते खड़े थे कि करीब 15.55 बजे पदमपुर उड़ीसा की ओर से एक सिल्वर कलर SX4 क्रमांक DL 01 CL 4998 में दो व्यक्ति सवार होकर आये. जिसे थाना के सामने रोककर कार में सवार चालक सीट में बैठे व्यक्ति को नाम पता पुछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार भातु पिता रोहतास भातु उम्र 40 वर्ष निवासी खारदा कालोनी भांकरोटा थाना भांकरोटा जिला जयपुर (राजस्थान) तथा  चालक सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति अपना नाम मनोज कुमार शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी नगला सेउ थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताये.

जिनसे पुछताछ करने पर कार SX4 क्रमांक DL 01 CL 4998 के पिछे सीट के नीचे बने चेम्बर में एवं पिछे सीट बने चेम्बर में रखे अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा को उडिसा राज्य से मथुरा उत्तरप्रदेश में बिक्री करने हेतु लेकर जाना बताये.

जिनकी तलाशी लेने पर दोनो के संयुक्त कब्जे की वाहन कार SX4 क्रमांक DL 01 CL 4998 के पिछे सीट के नीचे बने चेम्बर में 10 पैकेटों में एवं पिछे सीट के पिछे बने चेम्बर में 16 पैकेंटों में खाखी रंग से टेपिंग किया गया छोटे बडे कुल 26 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला.  जो कुल वजन 50 किलोग्राम होना पाया.

जिसपर पुलिस ने 50 किलोग्राम मादक पदार्थ कीमती 5,00,000/- रूपये , मारूती सुजुकी कार SX4 क्रमांक DL 01 CL 4998 कीमती 4,00,000/- रूपये,  दो नग मोबाईल कीमती 12,000/- रूपये, कुछ अन्य सामग्री सहित नगदी रकम 6000/- रूपये, जुमला कीमती 9,18,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें