news-details

तुम मेरे लडके को डांटने वाले कौन होते हो कहकर मारपीट होने पर मामला दर्ज.

थाना बसना अंतर्गत ग्राम रेमड़ा में तुम मेरे लडके को डांटने वाले कौन होते हो कहकर मारपीट होने पर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि छत्रपाल सिंह और उसका छोटा भाई रामप्रसाद का पैतृक जमीनी विवाद पूर्व से चला आ रहा है। 08 नवम्बर को करीब शाम 06.00 बजे छत्रपाल सिंह अपने घर के बाहर निकल रहा था कि उसी समय उसका भतिजा ललित दाउ अपनी मोटर सायकल नीला रंग को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया. तब छत्रपाल सिंह अपने भतिजे को बोला कि क्यों तेजी से गाडी को चलाते हो इसी बात को लेकर उसका भतिजा अपने घर गया और उसका छोटा भाई रामप्रसाद तथा बडा भतिजा जितेन्द्र दाउ को बुलाकर लाया और ये लोग छत्रपाल सिंह को देखकर मां बहन की बुरी बुरी गांलियां देकर बोलने लगे कि तुम मेरे लडके को डांटने वाले कौन होते हो तब छत्रपाल सिंह बोला कि ललित अपनी मोटर सायकल को तेजी से चलाते हुए मुझे एक्सीडेंट कर दिया था. इसलिए डांटा हूं तब ये तीनो छत्रपाल सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा रामप्रसाद वहीं पडे बांस के डण्डे से छत्रपाल सिंह सिर में मारा जिससे उसके सिर में चोंट लगी और खून निकलने लगा । तब छत्रपाल सिंह बचाव बचाव चिल्लाया तब उसका लडका और गांव के लोग आकर झगडा को छुडवाये है । जाते जाते ये लोग बोले कि आज तु बच गया नही तो जान से खतम कर देते । इन लोगों के मारने से छत्रपाल सिंह के सिर, चेहरा एवं दाहिने हाथ के हथैली में चोटे आई है । मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 337-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें