news-details

खेत में बीना सहमति लगाये गये धान को हारवेस्टर से कटवाकर चोरी कर लेने पर मामला दर्ज.

थाना सरायपाली अंतर्गत हर्राटार में खेत में बीना सहमति के प्रवेश कर लगाये गये धान को हारवेस्टर से कटवाकर चोरी कर लेने पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि बाबूलाल अग्रवाल कृषि कार्य करता है. 10 अक्टूबर को अपने निजी काम से बिलासपुर गया था। उसका हर्राटार से लाखनपाली जाने वाली रोड के किनारे पटवारी हल्का नं0 18 भूमि खसरा नं0 15/01 रकबा 01.41 हेक्टेयर एवं खसरा नं0 15/03 रकबा 1.24 हेक्टेयर स्थित है । 

जिसमें बाबूलाल अग्रवाल साठिया नाम की प्रजाति का धान बोया था । 11 अक्टूबर को बाबूलाल अग्रवाल बिलासपुर में ही था कि बाबूलाल अग्रवाल के खेत को देखभाल करने वाला सेवक ऊर्फ सुशील पिता सोहन साहू ने मुझे फोन से सूचित किया कि हर्राटार का मनीदास पिता स्व0 मारकण्ड मानिकपुरी उम्र करीबन 67 साल द्वारा बाबूलाल अग्रवाल के खेत के धान को हारवेस्टर से कटवा रहा है। सूचना मिलते ही बाबूलाल अग्रवाल ने उसका लडका दिनेश अग्रवाल को सूचित किया । और उसको खेत में जाने के लिए कहा जब वो गया तो उस समय मनीदास, बसंत मिर्धा के हारवेस्टर क्रमांक CG06GR-6250 से धान को कटवा रहा था। जो बाबूलाल अग्रवाल को फोन से बताया. बाबूलाल अग्रवाल उसी दिन सरायपाली आया तब पुरी बात का उसे ज्ञात हुआ कि मनीदास पिता स्व्0 मारकण्ड मानिकपुरी ने बाबूलाल अग्रवाल के खेत में उसके बीना सहमति के प्रवेश कर उसके लगाये गये धान को हारवेस्टर से कटवाकर चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379-IPC, 447-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है




अन्य सम्बंधित खबरें